3Day 2Night Goa Trip Plan, Goa Tour Packege
जय हिन्द दोस्तों आप जब भी गोवा जाने का प्लान करते हैं तो आपके दिमाग में बहुत से क्वेश्चंस और डाउट आते हैं की आप गोवा कैसे जाएं आपको यहां पर कब जाना चाहिए, रुकने के लिए आपको होटल कहां पर लेना चाहिए और उनके कितने चार्जेज होंगे गोवा में आपको कहां-कहां घूमना चाहिए और सबसे जरूरी क्वेश्चन बजट किस बजट में आप गोवा को बहुत ही अच्छे तरीके से घूम सकते हैं।
तो चलिए आज घूमते हैं गोवा के हसीन खूबसूरत और रंगीन वादियों में दोस्तों हम नॉर्थ गोवा घूमने का प्लान बनाते हैं सबसे पहले जानते हैं की हम लोग गोवा कैसे पहुंचेंगे गोवा आने के लिए आप फ्लाइट या ट्रेन का माध्यम ले सकते हैं अगर आप गोवा के 100-200 या 300 किलोमीटर के आसपास से आ रहे हैं तो आप बस के माध्यम से भी यहां तक आ सकते हैं
फ्लाइट द्वारा गोवा कैसे पहुंचे?
बात करते हैं फ्लाइट की अगर आप गोवा फ्लाइट से आना चाहते हैं यहां के लिए बेस्ट एयरपोर्ट वास्को डी गामा एयरपोर्ट है जो साउथ गोवा में पड़ता है आपको हर बड़े एयरपोर्ट से यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी दोस्तों अगर आपको यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल पाती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले मुंबई एयरपोर्ट आना रहेगा और उसके बाद आप फ्लाइट लेके आराम से गोवा तक आ सकते हैं।
ट्रेन द्वारा गोवा कैसे पहुंचे?
अगर आप बाय ट्रेन यहां तक आना चाहते हैं जो सबसे ज्यादा अच्छा और सस्ता ऑप्शन रहता है तो आप थीवम रेलवे स्टेशन मडगांव रेलवे स्टेशन या वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन तक आ सकते हैं दोस्तों मडगांव और वास्को डी गामा साउथ गोवा के स्टेशंस हैं और जो थीवम रेलवे स्टेशन है वो आपका नॉर्थ गोवा में पड़ता है तो दोस्तों नॉर्थ गोवा के लिए थीवम रेलवे स्टेशन सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है क्योंकि जिस जिस जगह हम लोगों को जाना है वो है रेलवे स्टेशन से मात्रा 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गोवा में बाइक या कार रेंट पर कैसे ले?
दोस्तों आप यहां पर रेंट पे स्कूटी बाइक या कार भी ले सकते हैं जो गोवा घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहता है स्टेशन पर ही आपको बहुत से एजेंट मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप आराम से स्कूटी बाइक या कार रेंट पे ले सकते हैं जिनका रेंट नीचे दिया गया है अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं।
स्कूटी रेंट » ₹350-450(24घण्टे)
बाइक रेंट » ₹500-800(24घण्टे)
कार रेंट » ₹3000-4000(24घण्टे)
गोवा में होटल कैसे ले?
अब हम लोग बात करते हैं आपको यहां पर होटल किस रेट पर मिलेंगे
बजट होटल » ₹1200-2000 तक(मार्च - नवंबर)
» ₹3000-4000 तक(नवंबर - फरवरी)
रिसॉर्ट » ₹3000-15000 तक
फिर दोस्तो हम बात करे खाने पीने की तो उसका खर्चा भी में बता देता हु कितना आने वाला हैं। आपको यहां पर वेज और नॉनवेज दोनो ही मिल जाएंगे
» ₹120-150 तक थाली मिल जाएगी
दूसरा बात करे एक्स्ट्रा वाटर एक्टिविटी की तो उनका खर्चा एक वाटर ऐक्टिविटी का ₹1500-2000 तक
गोवा में कहा कहा और कैसे घूमे ?
पहला दिन (Day 1)
बाघा बीच
यह एक फैमस बीच हैं जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से यहां पर लोग आते हैं बाघा बीच अपने फेमस सी फूड, नाइट राइड, नाइट क्लब एंड मैनी सैटरडे नाइट के लिए फेमस हैं। गोवा में बाघा बीच एक ऐसी जगह जहां आप सुबह से लेकर देर रात तक आसानी से इंजॉय कर सकते हैं शाम होने के बाद यहां का माहौल पार्टीज़ में बदल जाता हैं यदि आप पार्टी के शौकीन हैं तो यहां जरूर आए।
आप बाघा बीच पर स्कुवा डाइविंग जैसी वाटर एक्टिवी का भी आनंद ले सकते हैं
अगुआड़ा फोर्ट (Aguada Fort)
इसके बाद आप यहां आ जाए यह स्थान गोवा के फेमस पर्यटक स्थानों में से एक है यह क़िला अगुआडा बीच के पास ही स्थित हैं
यहां से आपको अरब सागर का खूबसूरत नजारा (view) देखने को मिलता है यह क़िला गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18KM की दूरी पर है यहां पर आप सुबह 9:30बजे से शाम के 6:00बजे तक आ सकते हैं
दूसरा दिन (Day 2)
कलांगुट बीच (Calangute Beach)
अब आप इस बीच पर आ सकते हैं यह भी एक खूबसूरत बीच हैं और यह पणजी से 14KM की दूरी पर है यह नॉर्थ गोवा का सबसे बड़ा बीच हैं और गोवा का काफी फेमस बीच हैं जहा पर सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं यह 4मील लंबा बीच हैं जो की बाघा बीच और केंडोलिन बीच को भी जोड़ता हैं।
अंजुना बीच (Anjuna Beach)
इसके बाद आप अंजुना बीच के लिए जा सकते हैं यह भी गोवा का एक फैमस बीच हैं यह बीच अपने सफेद रेतीले टीलों, वाटर स्पोर्ट और नाइट राइड के लिए काफी फेमस हैं इसके बाद यहां बुधवार को लगने वाले पिच्छू बाजार के लिए भी जाना जाता हैं
तीसरा दिन (Day 3)
Basilica of Bom Jesus
तीसरे दिन आप सबसे पहले Basilica of Bom Jesus के लिए जा सकते हैं यह एक चर्च है जो की काफी सुंदर हैं जहा गोवा आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट आते हैं यदि आप गोवा का रहे हैं तो यहां पर जरूर जाए यह सुबह 9:00बजे से शाम 6:30बजे तक खुला रहता हैं।
महालक्ष्मी मंदिर
अब आप महालक्ष्मी मंदिर जाए यह गोवा के धार्मिक स्थलों में सबसे फेमस हैं जो आपको एक खूबसूरत अनुभव देता हैं दोस्तों आप गोवा में किसी धार्मिक स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
मापुसा बाजार
इसके बाद आप मापुसा बाजार के लिए जा सकते हैं दोस्तो गोवा में आकर यदि आपने यहां से शॉपिंग नहीं की तो आपकी गोवा ट्रिप अधूरी लगेगी आपको यहां पर हर तरह का सामान मिलेगा आप मशालों से लेकर हाथ से बनी वस्तुएं की खरीददारी कर सकते हैं यह गोवा का सबसे फैमस बाजार हैं।
यदि दोस्तों आप दो या ज्यादा साथ में जाने का प्लान बना रहे हो तो पर पर्सन ₹6000-7000 तक का बजट होना चाहिए जिससे आप आराम से गोवा इंजॉय कर सकते हैं।
और यदि कोई कपल या फिर फैमिली के साथ जा रहे हैं तो आपका बजट ₹15000-20000 तक का होना चाहिए।
दोस्तो नॉर्थ गोवा का टूर यही समाप्त होता है और यदि आपके पास थोड़ा टाइम और थोड़ा सा बजट और हो तो आप साउथ गोवा को भी विजिट कर सकते हैं जिसकी जानकारी भी आपको हमारे अगले ब्लॉग में मिल जाएगी।
0 टिप्पणियाँ