Top Famous Tourist Places in Sanchore

सांचौर में भ्रमण करने के अच्छे पिकनिक स्थल एक बार जरूर देखे








यदि आप सांचौर जिले में रहते हो यहां सांचौर घूमने का मन बना लिया हैं तो सांचौर के इन पिकनिक स्पॉट पर जरूर जाए। 
इनकी सौंदर्यता देखने लायक होती हैं, और यदि आप सांचौर जिले से हैं और अभी तक आपने इन स्थानों का भ्रमण नहीं किया हैं तो एक बार जरूर करे। 

  1. स्मृति वन सांचौर 

स्मृति वन सांचौर



स्मृति वन सांचौर रिको लिंक रोड मम्मादेवी कॉलोनी में स्थित एक प्यारा सा उद्यान हैं जो भ्रमण के लिए एक अच्छा वातावरण हैं, जिसमे योगा के लिए भी एक ग्राउंड तैयार किया गया हैं, एक बहुत ही सुन्दर सेल्फी पॉइंट भी बना हुआ हैं और काफी ऊंची भगवान शिव जी प्रतिमा भी विराजमान हैं जो देखने में काफी प्यारी लगती हैं तो यदि आप आ रहे हो सांचौर घूमने तो यहां आना न भूले और यदि आप सांचौर से ही हैं तो यहां जरूर घूमने जाए आपको प्रदूषण फ्री खुला वातावरण मिलेगा जिसमे घूमके मन को भी शांति मिलेगी। 


2. चमत्कारी हनुमानजी मंदिर गोलासन

हनुमानजी मंदिर गोलासन


चमत्कारी हनुमानजी मंदिर जो की सांचौर से थोड़ा सा दूर NH-68 पर गरडाली से होते हुए गोलासन में स्थित हैं यहां हनुमान जी का बहुत ही पुराना और भव्य मंदिर हैं, दंतकथाओं से ऐसा सुनने को मिला हैं की किसी समय में यहां पर चारागाह भूमि थी जिसमे गांव के लोग अपने पशुओ को चराते थे एक दिन एक आदमी अपने पशुओं को लेके वह चराने आया हुआ था की दोपहर के समय पास ही में एक तेज गर्जना के साथ जमीन कम्पन करने लगी और उसकी गाये भागने लगी तो उसने जोर से आवाज के साथ गायों को रुकने को बोला उसी के साथ वो गर्जना भी रुक गई, तब उसने वहां जाकर देखा तो जमीन से हनुमान जी की मूर्ति प्रकट हुई थी (तब से इन्हे स्वयं प्रकट हनुमान जी कहते हैं) और इसने जो गायों को रुकने की आवाज लगाई थी उससे मूर्ति आधी ही जमीन से बाहर निकल पाई और उस व्यक्ति की आवाज सुनकर रुक गई ऐसा कहा जाता हैं की फिर आसपास से लोग इक्कठा हुए और मूर्ति को खोद कर पूरा बाहर निकलना चाहा लेकिन काफी गहराई तक खोदने पर भी जब वो पूरी नहीं हुई तो उसे वहीं पर रखा गया और फिर उस पर यह मंदिर बनाया गया आज भी हनुमानजी के इस चमत्कारी मंदिर में लोग दूर दूर से दर्शन करने आते हैं हर महीने की पूर्णिमा को यहां पर लोगो का मेला होता हैं, और यहां पर विश्व की सबसे बड़ी नंदी शाला भी है 

  3. पहाड़पुरा डैम 

सांचौर के पहाड़पुरा गांव में फौजी रोड पर स्थित एक बहुत बड़ा पानी सप्लाई का डैम बना हुआ जिसकी सुंदरता देखते ही बनती हैं जिसमे पानी सप्लाई नर्मदा नहर से होती हैं और इससे पूरे जालोर जिले को पीने का फिल्टर पानी सप्लाई होता हैं 
पहाड़पुरा डैम




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ